पूर्व चिकित्सा मंत्री को दिया ज्ञापन

अखिल राजस्थान दंत चिकित्सक संघ सीकर ने

श्रीमाधोपुर(अमर चंद शर्मा) अखिल राजस्थान दंत चिकित्सक संघ सीकर ने अपनी मांगो को बीजेपी के धरना प्रदर्शन में शामिल करने को लेकर पूर्व चिकित्सा मंत्री बंशीधर बाजिया को अपना मांगपत्र सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बोकोलिया ने बताया कि राजस्थान सरकार के बजट 2019 में घोषित दंत चिकित्सकों के 480 पदो की भर्ती अभी तक नहीं हुई है। भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ ब्लॉक मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन में दंत चिकित्सको की भर्ती का मुद्दा भी उठाना चाहिए, जिसके लिए पूर्व चिकित्सा मंत्री बंशीधर बाजिया को उनके निवास स्थान पर डॉ रमेश सैनी, डॉ मोहन सैनी की उपस्थिति में ज्ञापन दिया गया।