Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

विधायक मोरदिया ने की यूनानी चिकित्सकों की भर्ती निकालने की मांग

मुख्यमंत्री से

सीकर, धोद विधायक परसराम मोरदिया ने यूनानी चिकित्सको की भर्ती निकालने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर नियमित भर्ती आयोजित करने की मांग की है। विधायक मोरदिया के मीडिया प्रभारी राकेश जाट ने बताया कि यूनानी चिकित्सकों की जन सेवा को देखते हुए उनके लिए नियमित भर्ती आयोजित करने के लिए विधायक मोरदिया ने मुख्यमत्री से अनुरोध किया है। विधायक मोरदिया ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोनाकाल में संविदा यूनानी चिकित्सको ने फ्रंट लाइन वर्कर के रुप में उल्लेखनीय कार्य किए हैं परंतु 2013 से यूनानी चिकित्सकों की कोई भी नियमित भर्ती नहीं हुई है इसलिए 250 नवीन पद स्वीकृत करने 187 रिक्त पदों को शामिल करते हुए 387 पदों पर भर्ती निकालने की कृपा करें।