Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

विधायक मोरदिया ने दी चिरंजीवी एम्बुलेंस की सौगात

फागलवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को

सीकर, आज धोद विधायक परसराम मोरदिया के प्रयासों से फागलवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को नई चिरंजीवी एम्बुलेंस की सौगात मिली है। सेवा सरपंच रामचंद्र भूकर ने हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया । सरपंच रामचंद्र भूकर ने बताया कि ” फागलवा स्वास्थ्य केंद्र सीकर – सालासर मार्ग पर स्थित होने के कारण एम्बुलेंस की अत्यंत आवश्यकता थी जिसको देखते हुए गत दिनों धोद विधायक परसराम जी मोरदिया से एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया, जिस पर आज ग्राम पंचायत सेवा की पीएचसी फागलवा को यह सौगात मिली है। इससे आमजन को काफी राहत मिलेगी।”इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक मोरदिया का आभार व्यक्त किया । इस दौरान ब्लॉक सीएमएचओ डॉ जगदीश ओला, सरपंच रामचंद्र भूकर, डॉ विशाल, ए.एन.एम मंजु, रामेश्वर भास्कर, अमित भास्कर, राजेश सेवा, कमल भाकर, मूलचंद, सुरेंद्र, महिपाल, बाबूलाल, दिनेश आदि मौजूद रहे ।