Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

मोबाइल ओपीडी में 18 के हुए कोविड सेम्पल

जरूरतमंदों को दी दवाइयां

तारानगर, [विशाल आसोपा ] राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मोबाइल ओपीडी में चिकित्सा विभाग ने गाँवो में जाकर जरूरतमंदों को दवाइयां दी व गाँव मे ही कोविड सेम्पल लिए। राजपुरा गांव में सात्युं चिकित्सा धिकारी डॉ महावीर सिंह चारण ने अटल सेवा केंद्र में करीब दो दर्जन मरीज की जांच कर दवाइयां दी। इस अवसर पर नर्सिंग कर्मी श्रीचंद वर्मा व एएनएम मुकेश देवी व सरोज सिहाग ने भी सेवाये दी। जिससे करीब दो दर्जन मरीज लाभान्वित हुए। इस अवसर पर सात्युं प्रयोगशाला तकनीशियन सुरेंद्र सिंह राठौड़,एल ए नरेश दान चारण, उम्मेदसिंह स्वामी,जगदीश स्वामी ने कोविड 19 के नमूने लिए। जिससे जरूरतमंद ग्रामीणों को गाँव मे सेम्पल होने से किराये व समय की बचत हुई। इस अवसर पर ग्रामविकास अधिकारी अमरसिंह गोदारा,सामाजिक कार्यकर्ता विकास सिहाग,स्वास्थ्य मित्र धनेश सिहाग,आशा रघु नाई, विनोद देवी,आरती वाल्मीकि ,स्वच्छता ग्राही संतोष शर्मा आदि मौजूद रहे। इस अवसर ऑनलाइन पंजीकरण कार्य अनिल कुमार द्वारा किया गया। विकास सिहाग व एएनएम मुकेश के नेतृत्व के कुल 13 कोरोना सेम्पल लिए गए। इससे पूर्व ढाणी पुनिया में मोबाइल ओपीडी की का शिविर आयोजित हुआ । जिसमें करीब एक दर्जन मरीज लाभान्वित हुए जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता ,एएनएम माया कौर आदि मौजूद रहे । इस दौरान कुल 5 कोरोना सेम्पल लिए गए।