Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

नेछवा व जाजोद के चिकित्सा संस्थानों का किया निरीक्षण

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लक्ष्मणसिंह ओला ने

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर डॉ लक्ष्मणसिंह ओला ने बुधवार को नेछवा व जाजोद के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेछवा एवं जाजोद की आरएमआरएस की बैठक भी ली। उन्होंने सीएचसी नेछवा में मोर्चरी की व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक में समस्यायओं के निस्तारण पर जोर देते हुए डॉ ओला ने सीएचसी नेछवा के प्रसव कक्ष, डीडीसी, पीएनसी वार्ड, सब स्टोर, लैब, ओआरएस जिंक कॉर्नर का निरीक्षण कर पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाजोद में डॉ ओला की अध्यक्षता में हुई आरएमआरएस की बैठक में संस्थान के नवनिर्मित भवन के बारे में फीडबैक लेकर मीटिंग में रखे गए प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इस मौके पर उन्होंने सेक्टर प्रभारी अधिकारियों व पैरा मेडिकल स्टॉफ की अलग से बैठक लेकर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में लोगों को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया। उन्होंने सीएचसी जाजोद में कम प्रसव होने पर स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए। बायो मेडिकल वेस्टर मैनेजेंट के सही प्रक्रिया पर जोर दिया। यहां पर उन्होंने अस्पताल के प्रसव कक्ष व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पीएचसी भिराणिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर का क्वालिटी एंशयोरेंस कार्यक्रम के तहत द्वितीय एसेसमेंट किया गया।