Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

नि:शुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित

फतेहपुर शेखावाटी में

कस्बें के पौद्धार सदन में रविवार को लायंस क्लब के तत्वाधान में मुम्बई प्रवासी उद्योगपति भगवती देवी सज्जन कुमार जैन के आर्थिक सहयोग से चिरंजीलाल भगवादेई एवं नेमीचंद जैन की पुण्य स्मृति में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 400 नेत्र रोगियों का पंजीयन किया गया, जिसमें से एक सौ से अधिक रोगियों का नेत्र ऑपरेशन के लिए चयन किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा ने सज्जन कुमार जैन के इस पुनीत कार्य के लिए कहा कि मुम्बई प्रवासी के बाद भी अपनी जन्मभूमि के प्रति लगाव रखकर पीडि़त मानव की सेवा करके मातृभूमि के प्रति सच्ची लगन आज भी बनाए हुए हैं जो एक पुण्य का काम है।