Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

नि:शुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन

साँवली में

रोटरी क्लब, सीकर एवं श्री कल्याण आरोग्य सदन, साँवली के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को श्री कल्याण आरोग्य सदन, साँवली में रोटरी नि:शुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 17 जरूरतमंद मरीजों को शल्य चिकित्सा का लाभ दिया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की गांठो एवं बच्चेदानी के आपरेशन किये गए। क्लब के अध्यक्ष रो. जगदीश कुमावत ने बताया कि शिविर में विभिन्न रोगों से ग्रसित 17 रोगियों के सफलतापूर्वक ऑपरेशन किये गये।