Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

चिकित्सालयों का ओपीडी समय एक अक्टूबर से बदलेगा

श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज सीकर एवं संबद्

सीकर, श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. के.के. वर्मा ने बताया कि श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज सीकर एवं संबद्व चिकित्सालयों का ओपीडी समय एक अक्टूबर 2022 से परिर्वतन होगा। उन्होंने बताया कि श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज सीकर एवं संबद्व चिकित्सालयों (श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय, एमसीएच विंग, यूएचटीसी शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र, कायस्थ नगर डिस्पेंसरी नम्बर 2 सीकर का ओपीडी समय 01 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2022 तक प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक राजपत्रित अवकाश के दिन प्रातः 9 से 11 बजे तक रहेगा।