Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

पशु चिकित्साकर्मियों को वितरित करने हेतु 500 मास्क भेंट

रतनगढ नोडल क्षेत्र के

चूरू, रतनगढ नोडल क्षेत्र के पशु चिकित्सक डॉ. हुणताराम मीणा, डॉ. सुनिल तमोली, डॉ. सुभाष कर्णावत, डॉ. प्रमोद आर्य, डॉ. किरण एवं जयप्रकाश खीचड़ ने पशु विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश बरबड़ को रतनगढ नोडल क्षेत्र एवं विभागीय पशु चिकित्साकर्मियों को वितरित करने हेतु 500 मास्क भेंट किये।