Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

पीसीपीएनटी एक्ट की सख्ती से पालना के लिए चलाया जायेगा अभियान

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से

पीसीपीएनटी एक्ट की सख्ती से पालना करवाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत जिलेभर के सोनोग्राफी सेंटरों की जांच की जाएगी। वहीं सोनोग्राफी मशीनों पर लगे एक्टीव ट्रैकर की गहनता से जांच की जाएगी और टै्रकर से डेटा लेकर जांच की जाएगी। वहीं जीपीएस की जांच कर मशीन के मूवमेंट का पता लगाया जाएगा। इसके तहत गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने सीकर शहर के एसके स्कूल के खेल मैदान के सामने स्थित पलैक्स्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड अस्पताल से सोनोग्राफी मशीन सील की। उन्होंने बताया कि मशीन का दुरूपयोग नहीं हो इसके लिए मशीन को सील कर स्वास्थ्य भवन के पीसीपीएनडीटी मालखाने में रखा गया है। उक्त अस्पताल बंद था और सोनोग्राफी मशीन को ऑपरेट करने लिए एक्ट के तहत सोनोग्राफी योग्यताधारी विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने की वजह से मशीन को सील किया गया। सीएमएचओं डॉ चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से अब अभियान चलाकर जिलेभर के सोनोग्राफी सेंटरों की जांच की जाएगी।