Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

प्रधान ने पशुपालन मंत्री से की पशु चिकित्सको के रिक्त पद भरने की मांग

अजीतगढ़ पंचायत समिति के प्रधान ने

अजीतगढ़, [ विमल इंदौरिया ]अजीतगढ़ पंचायत समिति के प्रधान एडवोकेट शंकर लाल यादव ने सोमवार को शासकीय पत्र भिजवाकर ब्लाक के समस्त रिक्त चिकत्सको के पद तत्काल भरने की राजस्थान सरकार के पशुपालन मंत्री से मांग की है। प्रधान ने बताया कि इस समय पशुओं में लंपी नामक वायरस तेजी से फैल रहा है।इसकी रोकथाम के लिए पर्याप्त चिकित्सको का होना आवश्यक है।ब्लाक में रिक्त चल रहे एक वरिष्ठ चिकित्सक एवम बारह पशु चिकित्सको के पदों पर शीघ्र चिकित्सक लगाने की मांग की है।