Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

प्रसूतों के रैफर प्रकरणों की जांच के लिए कमेटी गठित

राजकीय डीबी जनरल अस्पताल से

चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने राजकीय डीबी जनरल अस्पताल से प्रसूता महिलाओं के अधिक रैफर होने के तथ्य सामने आने पर इसे गंभीरता से लेते हुए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। आदेश के अनुसार समिति में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ गोगाराम, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील जांदू, प्रमुख विशेषज्ञ डॉ एफएच गौरी शामिल रहेंगे। जिला कलक्टर ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के रेफरल केसों की जांच कर ऑडिट रिपोर्ट पांच दिनों में प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए हैं। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि आमजन को दी जाने वाली स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।