Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

राजस्थान फार्मेसी कौंसिल के सदस्य बने शर्मा

चूरू के औषधि नियंत्रण अधिकारी चंद्रकांत शर्मा

राजस्थान फार्मेसी कौंसिल के हाल ही में घोषित हुए परिणाम में चूरू के औषधि नियंत्रण अधिकारी चंद्रकांत शर्मा सदस्य निर्वाचित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि सितंबर 2018 में हुए काउंसिल के चुनाव के बाद मामला हाईकोर्ट में चला गया था। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार चार दिनों तक जयपुर में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में चली मतगणना के बाद चंद्रकांत शर्मा को 12 हजार 497 मतों के साथ सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया। शर्मा का कार्यकाल पांच साल का रहेगा। अपने निर्वाचन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शर्मा ने कहा कि वे फार्मासिस्टों के हितों के संरक्षण एवं प्रोफेशन के बेहतर भविष्य के लिए एक सदस्य के तौर पर बेहतर काम करने का प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 बैच के अधिकारी शर्मा प्रतिभा नगर, चूरू निवासी सेवानिवृत्त व्याख्याता मदन लाल चोटिया एवं चंदा देवी के पुत्र हैं।