Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

आरसीएचओ डॉ राजीव ढाका ने संभाला पदभार

लक्ष्मणगढ के उप जिला अस्पताल के प्रभारी अधिकारी थे

सीकर, चिकित्सा विभाग के नव नियुक्त जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजीव ढाका ने बुधवार को पदभार संभाला। इससे पहले डॉ राजीव ढाका लक्ष्मणगढ के उप जिला अस्पताल के प्रभारी अधिकारी थे। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह, लक्ष्मणगढ ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शीशराम चौधरी, डॉ.महेन्द्र खींचड़, डॉ कुलदीप महला, डॉ विमल भूरिया, डॉ, संदीप शिवराण, डॉ हिमांशु, डॉ छोटेलाल गढ़वाल, डॉ सुनील मील, डॉ राकेश ढाका, स्टाफ नर्स अर्जुन लाल, नंदलाल, घीसाराम, अशोक, दीनदयाल नेहरा लेखाधिकारी राजीव महला व सीएमएचओ ऑफिस के स्टाफ कर्मी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि डॉ ढाका को हाल ही में चिकित्सा विभाग ने पदोन्नती दी है।