Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

रजिस्टेशन व लाइसेंस शिविर 30 व 31 जनवरी को

चिकित्सा विभाग की ओर से

सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से 30 व 31 जनवरी को खाद्य रजिस्टेशन व लाइसेंस बनाने का शिविर लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि 30 जनवरी को फटा की ढाणी सबलपुरा और 31 जनवरी को रींगस क्षेत्र के भोपतपुरा गांव में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल बाजिया व उनकी टीम द्वारा रजिस्टेशन व लाइसेंस बनाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में पानी के फिल्टर प्लांट संचालकों को भी लाइसेंस बनवाना जरूरी है।