Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

रूबेला टीकाकरण को लेकर मिशन बनाकर शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करे – डॉ अखिलेश

खंड कार्यालय तारानगर में आज सेक्टर प्रभारियों की बैठक

तारानगर [विशाल आसोपा ] खंड कार्यालय तारानगर में आज सेक्टर प्रभारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला स्तर से डॉ, मनस्वी, मनीष, संजय ओर यूनिस ने मौसमी बीमारियों,एन सीडी के बारे में पूर्व तैयारी,कार्यक्रम आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार ने खसरा-रूबेला अभियान में सेक्टर स्तर ओरिएंटेशन ,ओर कार्य योजना के बारे में बताया व कहा कि रूबेला टीका करण को मिशन बनाकर लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल करें जिससे कि एक भी बच्चे को खसरे का दंश नही झेलना पड़े। बीसीएमएचओ डॉ शर्मा ने  आगामी 27 जून से शुरू हो रहे जनसख्या मोबिलजेशन पँखवाड़ा जो 27 जून से  10 जुलाई तक पखवाड़े का आयोजन एवं 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के आयोजन के बारे मे बताया। खण्ड आशा समन्वयक हंसराज ने बताया कि गहन दस्त नियंत्रण अभियान को आगामी 3 माह के लिए ओर बढ़ा दिया गया है बैठक में डॉ संदीप, डॉ संजय ,डॉ नेहा, डॉ, दर्शना, डॉ प्रिया, डॉ शकील, मोहर सिंह, बलवान, भवर लाल ,भवर लाल  आदि कार्मिक उपस्थित थे।