Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

रूहैला की ढाणी में एनसीडी शिविर का आयोजन

हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर खुड़ी की ओर से

फतेहपुर (बाबूलाल सैनी) हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर खुड़ी की ओर से एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के अन्तर्गत आज मंगलवार को रुहैला की ढाणी (सरदारपुरा ) में एनसीडी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ कैलाश वर्मा ने बताया कि आज ढाणी रुहैला शिविर लगाया गया है तथा जिसमें 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी महिलाओं और पुरुषों की ब्लडप्रेशर , ब्लड ग्लूकोज , हृदय रोग , ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग की गई तथा सस्पेक्टेड केस को उच्च संस्थान के लिए रैफर किया गया । शिविर में करीब 25 लोगो ने अपनी जांच करवाई ।