Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

सुजानगढ में आइसक्रीम व पनीर के नमूने लिये

प्रयोगशाला जयपुर जांच के लिए भिजवाया

चूरू, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने दो नमूने लिये। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि 17 जून 2022 को दो नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया ने बताया की सुजानगढ़ शहर में पनीर व आइसक्रीम के दो नमूने लिये। सुजानगढ़ शहर में स्थित एक आइसक्रीम के थोक व्यापारी से आइसक्रीम का एक नमूना तथा सुजानगढ़ शहर में एक दुकान से पनीर का एक नमूना लिया गया है। व्यापारियों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने व साफ-सफाई रखने के लिए पाबंद किया गया। दोनों नमूनों को प्रयोगशाला जयपुर जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।