Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

सदिग्ध व्यक्ति के आने की सूचना पर विद्यालय में रोका

देवासर गांव में

सरदारशहर, [सुरेश लाटा ] तहसील के देवासर गांव में एक सदिग्ध व्यक्ति के आने की सूचना मिली जिसको गाँव के विद्यालय में रोका गया और उसके बाद गांधी विद्या मंदिर आर्युवेद विश्व भारती सरदारशहर को एम्बुलेंस के लिए सूचना दी गयी। करीब 1 घण्टे बाद नर्सिंग स्टाफ के साथ एम्बुलेंस पहुंचकर उसकी जांच कर मरीज को सरदारशहर ले आये। गांव के युवा कार्यकर्ता बृजमोहन सांखी, सुल्तान सारण, अमरसिंह, केशर बरोड़ ने सदिंग्ध व्यक्ति का पूरा ध्यान रखा व उनको खाने पीने की व्यवस्था की।