Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Rajasthan News (राजस्थान समाचार)

सेवा भारती समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन कल

चिकित्सक दिवस पर

जयपुर(वर्षा सैनी) सेवा भारती समिति की ओर से कल बुधवार को चिकित्सिक दिवस पर जयपुर में चार स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह रक्तदान शिविर में अपेक्स हॉस्पिटल, मालवीय नगर में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक, स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक, मिलाप नगर में सुबह 8 बजे से 12 बजे, सेवा सदन, सेवा भारती कार्यालय, सहकर मार्ग पर सुबह 8 बजे से 1 बजे तक और अचलेश्वर महादेव मंदिर शास्त्री नगर में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा। सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री द्वारका प्रसाद ने बताया कि वर्तमान समय में जयपुर में सभी ब्लड बैंक में रक्त का अभाव है। इसका कारण रक्तदान शिविर नहीं लगना है । हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद की जान बचाने में काम आ सकता है। इस बात को ध्यान में रखकर सेवा भारती समिति ने चिकित्सक दिवस 1 जुलाई पर उनके सम्मान में रक्तदान शिविर की योजना बनाई है । उन्होंने लोगों से अपने निकटतम शिविर में पहुंच कर रक्तदान करने की अपील की है ।