Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सेवा के दौरान व सेवानिवृति के बाद आँखेें खो चुके पूर्व सैनिक नाम दर्ज करावें-सीकर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सागर मल सैनी ने बताया की  जो सेवा के दौरान अथवा सेवानिवृति के पश्चात अपनी ऑखें खो चुके है वे अपना नाम जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, सीकर में 26 मार्च 2017 तक दर्ज करवायें जिससे उनका नाम आगे की कार्यवाही के लिए भिजवाये जा सके। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों से कहा है कि उनकी ग्राम पंचायत में ऎसा कोई भूतपूर्व सैनिक निवास कर रहा है, तो उसकी सूचना जिला सैनिक कल्याण कार्यालय को भिजवाने का श्रम करे