Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

6 करोड़ 50 लाख की लागत बनेगी सिद्धमुख सीएचसी

भामाशाह जीआर इंफ्रा वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से तैयार होगा सीएचसी भवन

शुक्रवार को सीएमएचओ ने ट्रस्ट के ट्रस्टी के साथ किया एमओयू

चूरू, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को हरियाणा के गुड़गांव में जीआर इंफ्रा वेलफेयर ट्रस्ट के साथ सिद्धमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण का एमओयू किया। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि भामाशाह जीआर इंफ्रा वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से सिद्वमुख सीएचसी के नये भवन निर्माण के लिये प्रस्ताव दिया था। प्रस्ताव में सिद्धमुख सीएचसी के नये भवन के लिये करीब 6 करोड़ 50 लाख रूपये खर्च कर भामाशाह द्वारा वहन किया जायेगा। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को गुड़गांव में जीआर इंफ्रा वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी विनोद कुमार अग्रवाल के साथ नये भवन निर्माण का एमओयू किया गया। उन्होेंने बताया कि अक्टूबर माह में ही ट्रस्ट की ओर से काम शुरू कर दिया जायेगा।