Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में 108 एम्बुलेंस का आकस्मिक निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी के निर्देशानुसार उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी पी ओला एवं अरबन डीपीएम प्रदीप चाहर संयुक्त रूप से 108 एम्बुलेंस आर जे 14 पी सी 5088 का निरीक्षण किया गया जिसमें मौके पर कमियां पायी गयी स्टेपनी टायर उपलŽध नहीं था और इन्वेटर कार्य नहीं कर रहा था। केवल टायर खराब की वजह से गाड़ी 5 से 7 दिन तक ऑफरोड रहीं। ऐसी स्थिति में तुरंत प्रभाव से कम्पनी द्वारा टायर को रिप्लेसमेंट करने के निर्देश दिये तथा अन्य कमियों को अतिशीघ्र दुरस्त करने के निर्देश दिये ।