Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में कैंसर के खिलाफ जागरूकता की पहल

लियो क्लब सीकर स्टार ने डिस्ट्रिक्ट 3231 A2 मुम्बई के द्वारा की हुई पहल में सहयोग देते हुए एडवांस डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर, तापड़िया बगीची स्थित में कैंसर के खिलाफ जागरूकता का अभियान चलाया। जिसमे क्लब अध्यक्ष लियो शिवम अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ०कमलेश बगड़िया द्वारा कैंसर के लक्ष्ण, होने के कारण, किस प्रकार में हो सकते है आदि की जानकारी दी। इस दौरान एडवांस लैब में मौजूद कई पेशेंट्स, दिनेश सिंघानिया, क्लब सचिव आशिष सराफ, उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, कुंज सिंघानिया, गौरव जोशी, सौरभ सहित कई लियो मेंबर्स मौजूद रहे।