Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में डॉक्टर एवं सीए दिवस को अनोखे अंदाज में मनाया

 1 जुलाई जो की पूरे विश्व भर में डॉक्टर एवं सीए दिवस के रूप में मनाया जाता है, लियो क्लब सीकर ने भी इसे अनोखे अंदाज में मनाया। लगभग 20 क्लब सदस्य नवनिर्वाचित क्लब कार्यकारिणी के साथ अल सुबह ही, शहर के नामी चिकित्सक और सीए के घरों और दफ्तरों में जाकर पौधा भेंट किया।