Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में कल्याण हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को किया गुलदस्ता भेंट

श्री मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष समाजसेवी भंवरलाल जागिड़ के परिवार की ओर से नई साल का दुसरा दिन कल्याण हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के साथ गुलाब का गुलदस्ता देकर मनाया। संस्था के समाजसेवी अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ ने बताया की देश के सैनिक व गरीब लोगों ने ही देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने मरीजों का स्वास्थ्य ठीक होने पर ईश्वर से प्रार्थना की और स्टाफ को भी गुलदस्ता भेंट कर के शपथ दिलाई की नई साल में भर्ती मरीजों को गणेश मानकर के और उनकी सेवा करेंगे और हमारे कर्तव्य का पालन करते हुए देश हित में भर्ती मरीजों की देखभाल व उनका परिवार मानकर के उनकी सेवा करने की शपथ ली ।