Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में महावीर जयन्ती पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

 जैन सोश्यल ग्रुप सीकर के तत्वावधान में महावीर जयन्ती के उपलक्ष पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 159 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर संयोजक विकास लुहाडिय़ा ने बताया कि तारामणि देवी धर्मपत्नी सूरजमल पहाडिय़ा डिमापुर के सौजन्य से आयोजित शिविर में श्री केएम जैन मेमोरियल हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल सीकर, श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय सीकर एवं सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर ब्लड बैंक की टीम अपनी सेवाएं दी। सभी रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर अभिन्नदन किया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, आयुक्त श्रवण विश्नोई, सभापति जीवण खान, रीजन पदाधिकारी सूर्यप्रकाश छाबड़ा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।