Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में रक्तदान शिविर एवं आंखों की जांच, परामर्श शिविर का आयोजन

जेएसजी शेखावाटी ग्रुप की ओर से रक्तदान शिविर एवं आंखों की जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 108 ब्लड यूनिट ली गई एवं 250 लोगों आंखों की जांच की गई। कार्यक्रम में विष्णु चेतानी भाजपा जिलाध्यक्ष, महेश शर्मा पूर्व भाजपा अध्यक्ष आदि जनप्रतिनिधि एवं सकल दिगंबर जैन समाज की मानव सेवा में समर्पित वरिष्ठ बंधुओं ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम को अतिथियों ने संबोधित करते हुए रक्तदान की महता के बारे में बताया।