सीकर, सीएचसी श्रीमाधोपुर में डॉ. जितेंद्र यादव सर्जन, डॉ. राम अवतार दायमा ईएनटी सर्जन, डॉक्टर ओम प्रकाश सामोता निश्चेतक विशेषज्ञ, नर्सिंग ऑफिसर रतन सिंह एवं ओ.टी. सहायक केदार मल सैनी की संयुक्त टीम ने गले में थायराइड ग्रंथि का सफल ऑपरेशन किया। किसी भी सीएचसी पर संभवतया यह पहला मामला है जो थायराइड का ऑपरेशन किया गया हो, साथ ही गुरूवार को श्रीमाधोपुर में दो ऑपरेशन हाथ की हड्डी के, दो सिजेरियन सेक्शन एवं एक अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया गया, हाथ की हड्डी के ऑपरेशन सीएचसी श्रीमाधोपुर में कार्यरत डॉक्टर अशोक कुमार यादव हड्डी रोग विशेषज्ञ ने किए। आपरेशन टीम में डॉ. अशोक कुमार यादव, डॉ. जितेंद्र कुमार यादव, डॉ. राम अवतार दायमा, डॉक्टर ओम प्रकाश समोता, नर्सिंग ऑफिसर रतन सिंह, अंजना गुरावा, मनोज कुमावत, ओ.टी. सहायक केदार मल सैनी है। इस दौरान ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश सिंह मंगावा सीएचसी प्रभारी डॉ. अंकुर स्वामी उपस्थित रहे।
सीएचसी श्रीमाधोपुर में हुआ थायरॉयड का सफल ऑपरेशन
