Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

तारानगर के राजकीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

चूरू जिला कलेक्टर संदेश नायक ने तारानगर पहूंच कर राजकीय चिकित्सालय में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी चूरू डॉ. भंवरलाल सर्वा, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा भी मौजुद थे । निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डॉ. देवीलाल जोशी ने चिकित्सालय की सम्पूर्ण जानकारी दी और व्यवस्थाओं के बारे में बताया। जिला कलेक्टर नायक ने अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर, वार्ड, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, जननी शिशु योजना के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर डॉ. महेश लाखीवाल, डॉ. मोतीलाल सोनी, डॉ. नीरज सक्सेना, डॉ. सलामुखान गोरी, डॉ.सुभाष भास्कर उपस्थित थे। अस्पताल परिसर में जिला कलेक्टर नायक ने जड़ी बूंटी पौधो से आच्छादित बगीचे का भी निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर नायक ने चिकित्सकों व खड़े मरीजों की मांग पर आश्वासन दिया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ व सर्जरी के डॉक्टर की अतिशीघ्र व्यवस्था करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने नेत्र रोग जांच हेतु प्रभारी चिकित्सक को आवश्यक उपकरण क्रय करने के निर्देश दिये। चिकित्सालय निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर ने नगरपालिका भवन, तारानगर का अवलोकन किया। नायक ने कहा कि इस छोटे से शहर में शानदार नगरपालिका भवन व पार्क देखकर अच्छा लग रहा है। पालिका भवन के अवलोकन अवसर पर पार्षद हरी इन्दौरिया, नन्द किशोर सोनी, सुशील सरावगी, हनुमान सोनी, सुमिल महलाना सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। चूरू से तारानगर आते समय जिला कलेक्टर संदेश नायक ने ग्राम चलकोई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कार्मिकों, डॉक्टरों को उपस्थित पाया। जिला कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा व जांच योजना की स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिये।