श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय , एमसीएच विंग, यूएचटीसी शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र का समय एक अप्रेल से बदलेगा

प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे

सीकर, श्री कल्याण राजकीय मेडिकल काॅलेज अधीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि श्री कल्याण राजकीय मेडिकल काॅलेज सीकर एवं संबद्ध चिकित्सालयों (श्री कल्याण राज. चिकित्सालय), एमसीएच विंग, यूएचटीसी शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र (डिस्पेंसरी नम्बर 1,2 पुलिस लाईन सीकर ), आरएचटीसी ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपराली ) का ओपीडी समय एक अप्रेल से 30 सितम्बर 2024 तक प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा राजपत्रित अवकाश के दिन प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा।