Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

ठीक हुए कोरोना रोगियों को पुष्प भेंटकर किया विदा

कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया

सरदारशहर, जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने सरदारशहर के सेठ भंवर लाल दुगड़ आयुर्वेद चिकित्सालय में संचालित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया तथा यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोविड-19 के बाद रिकवर हुई दो महिलाओं को पुष्प देकर उन्हें विदा किया और कहा कि हम सभी को कोविड-1 से लड़ाई के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि आमजन जागरुक रहे, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करे, मास्क का उपयोग करे, अनावश्यक भीड़ का हिस्सा नहीं बने तथा अपनी इम्युनिटी में सुधार के लिए सतत प्रयास करे। जिला कलक्टर ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि कोविड-19 को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं करें, इस बीमारी से सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। एसडीएम रीना छींपा ने बताया कि वर्तमान मे यहां 19 कोविड पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं। करीब सौ से अधिक मरीज यहां से ठीक होकर जा चुके हैं।