Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

सरदारशहर में पनीर, रसगुल्ले व दूध के तीन नमूने लिये

चूरू, जिले में चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने आज पनीर, रसगुल्ले व दूध के तीन नमूने लिये। अभियान के तहत सरदारशहर में 5 मार्च 2022 को खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन का विशेष शिविर कृषि उपज मंडी सरदारशहर में लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि बुधवार को खाद्य सुरक्षा टीम ने कार्रवाई कर तीन नमूने लिये है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया ने बताया कि बुधवार को सरदारशहर में फर्म डायमंड पनीर से पनीर का एक नमूना, फर्म मधुरम फूड प्रोडक्ट से दूध व रसगुल्ला के एक-एक नमूने लिए गए हैं। तीनो नमूनों को प्रयोगशाला जयपुर जांच के लिए भिजवाया गया है जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी व्यापारियों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने का लाइसेंस बनाने के लिए पाबंद किया गया है