Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

सादुलपुर मे आज फूटा सब से बड़ा कोरोना बम

आज 62 कोरोना पॉजिटिव आये

सादुलपुर , (नीर सैनी ) सादुलपुर शहर मे आज कोरोना का सब से बड़ा कोरोना का विस्फोट हुआ है। आज शहर मे 62 कोरोना के पॉजिटिव मिले है। शहर के वार्ड नम्बर 24-25 मे कोरोना के 62 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन मे हड़कंप मच गया। सादुलपुर के sdm पकज गढ़वाल ने वार्ड न. 24 और 25 मे पूर्णतया करफू लगा दिया है। सादुलपुर थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने जानकारी मे बताया कि वॉर्ड न 24 व 25 मे पूर्णतया करफू लगा दिया है और पुरे शहर मे सख़्ती से पालन किया जा रहा है।