Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सरसों तेल सहित पांच सैम्पल लिए

सैम्पलों को जांच के जयपुर स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया

सीकर, चिकित्सा विभाग के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गुरूवार को दांता क्षेत्र में कार्रवाई की गई। इस दौरान दुकानदारों व व्यापारियों को आमजन को शुद्ध खाद्य वस्तुएं उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि एफएसओ रतन गोदारा व मदन बाजिया ने गुरूवार को कुली, खाचरियावास, दांतारामगढ़ क्षेत्र में कार्रवाई की गई। इस दौरान हल्दी पाउडर का एक, आईस कैण्डी व सरसों तेल के दो-दो सैम्पल लिए गए। सैम्पलों को जांच के जयपुर स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।