Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

स्वास्थ्य कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

सीकर, आरसीएच गतिविधियों से संबंधित प्रशिक्षण एवं रिव्यू मीटिंग का आयोजन बीसीएमओ कार्यालय लक्ष्मणगढ़ में किया गया । इस मौके पर डब्ल्यूएचओ सीकर यूनिट के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ. अंकुर सांगवान ने टीकाकरण के लक्ष्य हासिल करने की प्रक्रिया बताई। एएनम डिजिटल चिप पोर्टल की ट्रेनिंग दी तथा माइक्रो प्लान निर्धारित किया । ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीशराम चौधरी, एएसओ आनंदीलाल, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप चाहर, यूएनडीपी के योगेश शर्मा, डॉ. विनोद लुनिवाल, डॉ. मोनिका महरिया, डॉ. सुमन चौधरी, एक्सटर्नल मॉनिटर भोला राम कुमावत, शिवनारायण सेवा, राजेश बाजिया, रवि सिंह, विकास सैनी सहित ब्लॉक के चिकित्सक, एएनएम एवं सीएचओ उपस्थित रहे।