झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बुधवार दोपहर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर वाटी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर बुधवार दोपहर 1.15 बजे औचक निरीक्षण करने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी पहुंचे। उन्होंने अस्पताल लू ताप घात के मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओ का जायजा लिया। डॉ गुर्जर ने सीएचसी प्रभारी को नए बनाए गए ट्रॉमा सेंटर को जल्द क्रियाशील करने के निर्देश दिए और संचालन में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने अस्पताल परिसर में बने भवनों की छत के पुनर्निर्माण और मरमत के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। डॉ गुर्जर ने दो गायनी विशेषज्ञ चिकित्सकों के बावजूद संस्थागत डिलीवरी की संख्या कम होने पर पर नाराजगी जताई और संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही सिजेरियन प्रसव भी अस्पताल में करवाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने मा योजना में ज्यादा से ज्यादा टीआईडी बुक कर आमजन को उपचार प्रदान करने और संस्था के लिए राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने संस्थान के सभी वार्डो का निरीक्षण किया। उपलब्ध दवाओं की स्थिति का जायजा लिया। सभी स्टॉफ कार्मिकों को अपने निर्धारित समय की सेवाएं देनी होगी कोई भी बिना सक्षम स्वीकृति के अपना कार्यस्थल नहीं छोड़ेगा। इस अवसर पर प्रभारी डॉ अनिमेष गुप्ता, बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश, बीपीओ आशा सैनी भी मौजूद रहे।
सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने सीएचसी विजित के उपरांत बीसीएमओ ऑफिस का विजिट किया और पर ब्लॉक में संचालित विभागीय कार्यक्रमों योजनाओ का फीडबैक लिया। डॉ गुर्जर ने बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश से ब्लॉक उदयपुरवाटी की प्रगति रिपोर्ट भी जानी।
दो गायनी विशेषज्ञ चिकित्सक, फिर भी संस्थागत डिलीवरी में कमी, सीएमएचओ डॉ गुर्जर हुए नाराज
सीएचसी उदयपुरवाटी का निरीक्षण
