Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

Video News – आयुष चिकित्सक ने किया जान देने का प्रयास, जानिए किस पर क्या लगाया आरोप

रतनगढ़ के प्रताड़ित आयुष चिकित्सक ने किया नशीली गोलियों का सेवन, बेहोशी की हालत में करवाया गया राजकीय अस्पताल में भर्ती

खुडेरा बड़ा के पीएचसी प्रभारी पर प्रताड़ना का लगाया आरोप, प्रभारी ने लगाया आयुष चिकित्सक पर मनमर्जी करने का आरोप

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव खुडेरा बड़ा पीएचसी के प्रभारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए वहीं पर पद स्थापित आयुष चिकित्सक ने नशीली गोलियों का सेवन करके आत्महत्या का प्रयास किया। बेहोशी की हालत में आयुष चिकित्सक को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। घटना को लेकर पुलिस भी अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। खुडेरा बड़ा में पदस्थापित आयुष चिकित्सक नंदलाल तंवर निवासी चूरू 9 साल से कार्यरत है। हालांकि बीच-बीच में डेपुटेशन पर अन्यत्र भी कार्यरत रहे हैं। हाल ही में 23 मार्च तक भरतिया अस्पताल में कार्यरत थे तथा वहां से रिलिव होकर खुडेरा बड़ा पीएचसी में आए, तभी पीएचसी प्रभारी डॉ एन्टॉनी तथा नर्स ग्रेड सैकंड सत्येंद्र उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। नंदलाल ने बताया कि ये लोग उसे छुट्‌टी पर ऐतराज, थोड़ा सा लेट होने पर भी उसके साथ अशोभनीय व्यवहार करते हैं तथा पीएचसी में कार्यरत स्टाफ के साथ समानता का व्यवहार नहीं रखते हैं तथा इसकी शिकायत भी की है। इन लोगों ने भी कोई भी कार्यवाही नहीं की। मजबूर होकर आत्महत्या करने के उद्देश्य से नशीली दवाई का सेवन कर लिया था। वहीं दूसरी ओर पीएचसी स्टाफ ने एसडीएम एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को ज्ञापन देकर आयुष चिकित्सक नंदलाल के व्यवहार को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि आयुष चिकित्सक ने जानबुझकर नशीली गोलियों का सेवन करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ पर मानसिक दबाब बनाना चाहते हैं, ताकि वे पीएचसी में अपनी मनमर्जी कर सके। नंदलाल के इस व्यवहार से स्टाफ में भय का माहौल व्याप्त है। नंदलाल तंवर के द्वारा पूर्व में भी उच्चाधिकारियों के साथ कई अनुचित घटनाएं की जाती रही है, जिसके कारण उनकी वेतनवृद्धि भी रोकी गई है, इसलिए उचित कार्यवाही की जाए।