Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Rajasthan News (राजस्थान समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

Video News- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी खबर, आपके एक फोन पर अब लगेगी कोरोना वैक्सीन

यह व्यवस्था केवल 31 दिसंबर तक ही लागू होगी

सीकर, कोरोना ने दोबारा से एक बार अपनी दस्तक दे दी है जिसके चलते सरकार और चिकित्सा विभाग भी अब हरकत में आ गया है। वही लंबे समय से किसी भी प्रकार के कोरोना के मामले सामने नहीं आने के चलते वैक्सीनेशन का काम भी कुछ धीमा पड़ गया था। अब राजस्थान में जो वैक्सीनेशन का कार्यक्रम धीमा पड़ गया था उस को गति देने के लिए सरकार ने ऑन कॉल वैक्सीनेशन के नाम से स्कीम शुरू की है। इसमें कोई भी व्यक्ति 181 नंबर पर कॉल करके वैक्सीनेशन टीम को अपने घर बुला सकेगा हालांकि इसमें एक शर्त भी लागू की गई है कि इसमें कम से कम 10 लोग को टीका लगाना होगा। सरकारी चिकित्सा अधिकारियों की अनुसार डोर टू डोर वैक्सीनेशन की स्कीम के तहत अब ऑन कॉल वैक्सीनेशन किया जाएगा। हर घर दस्तक के तहत नवंबर तक 21 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन किया गया था। अभी ऑन कॉल वैक्सीनेशन भी शुरू किया गया है। इसमें कम से कम 10 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई जाएगी ताकि एक वायल खुले तो उसमें एक भी डोज खराब नहीं जाए। यह व्यवस्था केवल 31 दिसंबर तक ही लागू होगी। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में अब तक 7 करोड 18 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है और राजस्थान देश का 9 वा प्रदेश बन गया है जहां 7 करोड से ज्यादा वैक्सीन की डोज लग चुकी है।