Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – डॉक्टर्स के साथ झड़प होने को लेकर मिल रही है बड़ी खबर

जिला अस्पताल में डॉक्टर्स के साथ हुई झड़प

झड़प के बाद अस्पताल में लगी लोगों की भीड़

लपका गिरोह व डॉक्टर्स के बीच हुई थी झड़प

सूचना पर रतनगढ़ पुलिस भी पहुंची अस्पताल

समझाइश के बाद अस्पताल में बवाल हुआ शांत

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ के जिला अस्पताल में आज उस समय बवाल मच गया, जब एक डॉक्टर एवं निजी लैब संचालक के बीच हुई कहासुनी झड़प में बदल गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। उल्लेखनीय रहे कि लैब संचालक दिनेश रतनगढ़ नगरपालिका के पार्षद भी है। मामले के अनुसार निजी लैब संचालक दिनेश कुमावत एवं डॉ सुखबीर कस्वां के बीच हुई कहासुनी के बाद दोनों की झड़प हो गई तथा बवाल मच गया। बवाल के बाद जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एएसआई राजेन्द्रसिंह एवं पीएमओ डॉ संतोष आर्य मौके पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों से समझाइश का प्रयास किया। घटना के बाद पुलिस ने लैब संचालक को धारा 151 में गिरफ्तार किया है। वहीं डॉक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया है। डॉ कस्वां द्वारा दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि वे ओपीडी से इमरजेंसी वार्ड की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान दिनेश एवं एक अन्य ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए घुटने के मारकर नीचे गिराने का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।