Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – अस्पताल में महिला से कथित छेड़छाड़ का मामला

अस्पताल बना धरनास्थल, दोनों पक्ष उतरे धरना प्रदर्शन पर

चूरू, चूरू जिले के सुजानगढ़ का राजकीय बगड़िया अस्पताल धरनास्थल बन गया और अस्पताल में आने वाले मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ रहा है। एक दिन पहले महिला के साथ कथित छेड़छाड़ की घटना के बाद आरोपी कंपाउंडर के साथ मारपीट के बाद मामला गरमा गया।और दोनो पक्षों की और से पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस दौरान अस्पताल के नर्सिंग कर्मचारियों सहित सभी डाक्टर्स ने 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार किया । साथ ही आरोपियों को अरेस्ट करने की मांग को लेकर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए धरने पर बैठे व नारेबाजी की ।इसी दौरान दूसरे पक्ष ले लोग भी सामने धरने पर बैठ गए और घेडछाड़ के आरोपी को अरेस्ट करने की मांग करने लगे। दोनो पक्षों के धरने में के चक्कर में आम लोग बिना इलाज के परेशान होते रहे। मौके पर थानाधिकारी धर्मेंद्र मीना,एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा,डीएसपी दरजाराम भी मय जापते के मौजूद रहे। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट