Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – काम की खबर : जनआधार में नाम नहीं होने से नहीं मिलेगा योजना का लाभ

योजना के लाभ हेतु अभिभावक बनवाए अपने बच्चों का आधार, जिला अस्पताल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र धायल ने की है अपील

डॉ धायल ने कहा कि चिरंजीवी सहित अन्य योजना का उठाए लाभ, जन आधार में बच्चों का नाम नहीं होने से रहना पड़ेगा योजना से वंचित

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] बच्चों के आधार कार्ड नहीं बनवाने एवं जन आधार में नाम नहीं जुड़वाने पर सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। जिला अस्पताल में कार्यरत शिशु रोग विशेषज्ञ राजेंद्र धायल ने बताया कि अस्पताल में आने वाले बहुत से बच्चों के नाम जन आधार में जुड़े हुए नहीं मिलते हैं, वहीं पात्र बच्चों के आधार कार्ड भी नहीं होते हैं, ऐसे में गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्चों को रैफर करने पर परिजन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की पात्रता के लिए जन आधार में भी बच्चों का नाम होना जरूरी है। इसके अलावा आउटडोर व इंडोर की चिकित्सा के लिए पर्ची बनवाने हेतु भी आधार या जनआधार की आवश्यकता है, जिसके लिए भी परिजनों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। डॉ धायल ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाएं एवं जन आधार में भी उनका नाम जुड़वाए, ताकि बिना किसी समस्या के सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।