Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

विधायक हाकम अली नें किया अस्पतालों का निरिक्षण

पौधारोपण भी किया

फतेहपुर, स्थानीय विधायक हाकम अली खां नें जयपुर विधानसभा से क्षेत्र में पहुँचते ही क्षेत्र के दोनों शहरों फतेहपुर व रामगढ के अस्पतालों का निरिक्षण किया। अस्पतालों में भर्ती मरीजों से मिल कर उनके हाल चाल पूछे तथा अस्पताल में होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली | दोनों राजकीय अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ मीटिंग कर अस्पताल परिसर में साफ़-सफाई की नियमित रूप से जांच करने तथा मरीजों को सरकार से मिलने वाली समस्त सुविधाओं के बारे में अवगत कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विधायक नें रामगढ़ शेखावाटी अस्पताल में इण्टरकॉम सुविधा का उदघाटन भी किया। जिससे मरीजों व अस्पताल के स्टाफ को लाभ मिलेगा | निरक्षण के दौरान मुज्ज्मिल भाटी, झाबरमल मांडेला, गफ्फूर खां पूर्व चेयरमैन नपा फतेहपुर व अस्पताल स्टाफ सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे | इसके साथ ही विधायक हाकम अली खां नें बच्चों के साथ मिलकर क्षेत्र के दाड़ून्दा ग्राम में पौधारोपण किया तथा बच्चों व ग्रामीणों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने व लगाये गये पोधो की देखभाल कर उन्हें सुरक्षित रखने के लिये प्रेरित किया।