Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

विधायक नें किया अस्पताल का निरिक्षण

अनियमितताए मिलने पर लगाई फटकार

फतेहपुर शेखावाटी, स्थानीय विधायक हाकम अली खाँ नें आज राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताजसर का निरिक्षण किया जिसमें विधायक को अस्पताल परिसर में विभिन्न अनियमिततायें मिली, अस्पताल परिसर में जगह-जगह गन्दगी फैली हुई थी इसके साथ ही कई जगह पानी भरा हुआ था। जिससे अस्पताल में मच्छर पनप रहे हैं व रोगियों को स्वास्थ्य लाभ की जगह ओर अधिक बीमार होने का डर लगा रहता है। वहीं विधायक को अस्पताल परिसर में आवारा पशु घूमते मिले इससे नाराज होकर हाकम अली खाँ नें अस्पताल स्टाफ को फटकार लगाई व व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये साथ ही उसी समय उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया |