Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

भ्रूण परीक्षण की सूचना देने के लिए व्हाट्सएप नंबर साझा किए

आईडीएसपी, एनवीबीडीसीपी, एनओएचपी, एनएलईपी का क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण

सीकर, लक्ष्मणगढ ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों की समीक्षा बैठक हुई। बीसीएमओ डॉ शीशराम द्वारा विभागीय कार्यक्रमों के लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि अर्जित करने पर जोर देते हुए टारगेट की शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए। इस अवसर डीएनओ अजीज मोहम्मद सैयद ने पीसीटीएस, एचएमआईएस, आशा सॉफ्ट एवं ओजस सॉफ्टवेयर संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया, एवं ओरियंटेशन किया गया। साथ ही एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अंबिका प्रसाद ले इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलेंस प्रोग्राम के तहत एस फॉर्म, पी फॉर्म, एवं एल फॉर्म के बारे में उपस्थित स्टॉफ ओरियंटेशन किया गया। इस मौके पर पीसीपीएनडीटी अधिनियम व मुखबिर योजना की जानकारी दी गई। बेटियों को बचाने और पढाने के कार्य में सभी लोगों से आगे आने की अपील करते हुए भ्रूण लिंग परीक्षण करने वालों की सूचना देने पर जोर दिया गया, ताकि जिले का बाल लिंगानुपात और सुधर सके। बीपीएल विकास तुनवाल ने मुखबिर योजना की जानकारी दी और भ्रूण परीक्षण की सूचना के 9799997795 व्हाट्सएप नंबर भी साझा किए गए। तत्पश्चात विभाग द्वारा संचालित सभी प्रकार की गतिविधियों के लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धियों की समीक्षा की गई। इससे प्रशिक्षण में ब्लॉक लक्ष्मणगढ़ के अधीन आने वाले चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एलएचवी, एएनएम, पीएचएस, डीईओ सहित ब्लॉक कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।