Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 11 को

सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से 11 सितम्बर सोमवार को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाएगा। विश्वभर में प्रत्येक वर्ष आत्महत्या और आत्महत्या के प्रयासों को कम करने एवं आत्महत्या रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक किया जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से वर्ष 2023 के लिए क्रिएटिंग होप थू्र एक्शन (कर्म के द्वारा आशा जगाना) रखी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने सभी बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को 11 सितम्बर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन करने तथा दिवस से संबंधित शपथ लेने के निर्देश दिए गए हैं।