गोल्डन बॉय नीरज ने फिर रचा इतिहास

वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने

नई दिल्ली, स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फिर से इतिहास रच दिया है। उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। हालांकि नीरज ने पहला थ्रो जरूर फाउल किया था, लेकिन दूसरे ही थ्रो में 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड अपने नाम कर लिया। पूरे मैच में इससे आगे कोई भी एथलीट भाला नहीं फेंक सका। नीरज ने पकिस्तान के अरशद को पछाड़ते हुए गोल्ड को काबू में किया है। वही उनकी इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री मोदी सहित हर तरफ से लगातार बधाईया मिल रही है।