हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला सोमवार को राजस्थान के प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
एडीएम ने किया स्वागत, मंदिर पुजारियों ने करवाई पूजा
सालासर पहुंचने पर एडीएम संतोष कुमार मीणा ने राज्यपाल शुक्ला और उनकी धर्मपत्नी जानकी शुक्ला का स्वागत किया।
मंदिर परिसर में पुजारी सत्यप्रकाश, यशोदानंदन, धर्मवीर, जीतमल, मनोज, कमल और मनीष पुजारी ने विधि-विधान से पूजा करवाई।
राज्यपाल को बालाजी का चित्र और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान एएसपी सतपाल सिंह, सुजानगढ़ एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, सीओ दरजाराम, डीएसओ अंशु तिवाड़ी, महिपाल सिंह, संपत कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।