Posted inनीमकाथाना

चिकित्सा परामर्श एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 110 मरीजों ने लिया लाभ

चिकित्सा शिविर में 18 मरिजों का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन

उदयपुरवाटी, एल. एन. डोकानियां चैरेटी ट्रस्ट मुम्बई के आर्थिक सहयोग से डोकानियां टाउन हॉल में गुरुवार को 56वें निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ मां शाकम्भरी के दीप प्रज्ववलित कर किया। शिविर में सहाय अस्पताल जयपुर की नेत्र चिकित्सा टीम द्वारा 150 मरीजों की जांच कर 18 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। जहां उनका जयपुर के सहाय हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। शिविर में श्यामसुंदर डोकानिया, प्रमोद कुमार मिश्रा, दीपक सैनी, सुशील कुमार रामुका, उस्मान मणियार, कजोड़मल सैनी, गोवर्धन लाल दायमा, ओमप्रकाश खेरवा, अमित कुमावत, देवेंद्र शर्मा ने मरिजों का सहयोग कर अपना योगदान दिया।