Posted inनीमकाथाना

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया 75वां गणतंत्र दिवस

चिकित्सा प्रभारी गुप्ता ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

विभिन्न मेडिकल के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करने वाले कर्मचारियों का हुआ सम्मान

उदयपुरवाटी. कस्बे की जयपुर रोड़ पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। डॉक्टर अनिमेष गुप्ता ने कर्मचारियों को समर्पण के साथ अपने-अपने क्षेत्र में सेवा करने एवं संस्कारवान बनकर सदैव अपने कार्य के प्रति आगे रहना साथ ही गणतंत्र दिवस का महत्व को विस्तार से बताते हुए उपस्थित कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 75वां गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण के दौरान डॉक्टर अरुण शर्मा, लेखाधिकारी विजयपाल गोठवाल, डॉक्टर रीना अग्रवाल, डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा, डॉक्टर बजरंग लाल, डॉक्टर पंकज सर्वा, डॉक्टर परमानंद शर्मा, डॉक्टर गौरी शंकर मीणा, डॉक्टर संदीप अग्रवाल नर्सिंग अधिक्षक सत्यनारायण सैनी, फार्मासिस्ट शिवराज सैनी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। इस दौरान समस्त नर्सिंग ऑफिसर, लैब स्टाफ, ओपीडी-आईपीडी स्टाफ, लेबर रूम स्टाफ सहित अन्य मेडिकल कर्मचारी मौजूद रहे।